TRAI Won The Case In Bombay High Court
TRAI के नए रूल NTO-2.0 पर बहुत देर से (Jan 2020 ) Broadcasters और TRAI के बीच चल रही कानूनी लडाई Bombay High court में पर आखिरकार विराम चिह्न लग ही गया तकरीबन 18 महीने की इस कानूनी लडाई में बहुत बार तारीख दी गयी और बहुत बार सुनवाई भी की गयी परन्तु आखिरकार Trai की जीत हुई और Bombay High court ने Trai की दो शर्तो (Rules) को रद् भी कर दिया जो Broadcasters पर लागू करना जरूरी नही था इन सभी शर्तों (Rule) में से कुछ कुछ शर्तें DTH operators & Cable Tv पर लागू होनी थी जिन को DTH कंपनियों & Cable tv operators ने पहले ही मान लिया था और बह इन शर्तों (Rules) को लागू करने में Trai के साथ सहमत थे
बह शर्ते थी Monthly NCF 130+18% GST में 200 Free2air Tv चैनल +DD के 36 टीवी चैनल प्रदान करना और ज्यादातर DTH कंपनियां और Cable TV Operators पहले से ही +180 free2air चैनलों की सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहें हैं और अब अगस्त महीने से Free2air के 200+DD के 36 चैनलों की सुविधा भी देना शुरू कर सकते हैं
दुसरी तरफ Bombay High court में मिली जीत के बाद अब Trai ने सभी Broadcasters को 6 सप्ताह का समय दिया है अपने NTO-2.0 शर्त (Rule) को लागू करने का यानी की 15 अगस्त 2021 के बाद ही यह NTO-2.0 लागू हो पाएगा
सभी Broadcasters को अब अपने मंहगे 12rs से ज्यादा वाले चैनलों के दाम को कम कर के ₹12 तक या ₹12 से कम करना होगा पर अगर Broadcasters ऐसा नही करना चाहते तो Broadcasters को उन मंहगे जिन चैनलों के दाम ₹12 से ज्यादा है बह सभी चैनलों को वुके पैक से बाहर करना होगा जिस से Broadcasters को और भी ज्यादा नुकसान होने की संभावना है